logo-image

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 28 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 28 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

Updated on: 28 Dec 2019, 06:54 AM

लखनऊ:

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि शहर में हुए उपद्रव में मदरसे के 12 से 18 वर्ष उम्र के छात्र शामिल थे. इसकी जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में मदरसों के बच्चे भी पकड़े गए हैं. बालियान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 12 से 15 साल के नाबालिग बच्चों के साथ-साथ कुछ बच्चे मदरसों के भी गिरफ्तार हुए हैं. आखिर मदरसों के बच्चे किसके कहने पर बाहर आए, इसकी जांच होनी चाहिए.

calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

अजित सिंह 10वीं बार चुने गए रालोद अध्यक्ष

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के 10वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण अजित सिंह फिर से इस पद पर निर्वाचित हो गए.

calenderIcon 06:57 (IST)
shareIcon

यूपी में नुकसान के भरपाई के लिए 498 लोग चिन्हित किए गए

यूपी में हिंसा के दौरान हुए नुकसान को लेकर अलग-अलग जिलों में कुल 498 लोगों को क्षतिपूर्ति के लिए चिन्हित किया गया. इसमें लखनऊ में 82, मेरठ में 148, संभल में 26, रामपुर में 79, फिरोजाबाद में 13, कानपुर नगर में 50, मुजफ्फरनगर में 73, मऊ में 8 और बुलंदशहर में 19 लोगों को चिन्हित करके इनसे क्षतिपूर्ति ली जाएगी.

calenderIcon 06:55 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आज गोरखपुर में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे. दोपहर 12 बजे से एक बजे तक वह राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 185 करोड़ की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

calenderIcon 06:54 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.