उत्तर प्रदेश बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी किया है. उन्होंने यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में एनसीईआरटी की अधिकृत पाठ्य पुस्तकों से पढ़ाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 27 मार्च को जारी पत्र में स्पष्ट कर दिया था कि सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों के माध्यम से पढ़ाई हो. एनसीईआरटी मुद्रकों और वितरकों की बैठक में शिकायत की गई थी.
Source : News Nation Bureau