महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भाजपा 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने वाली है. इसे लेकर लखनऊ भाजपा मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश भाजपा के सांसदों की बैठक बुलाई गई. बैठक में सांसदों के अलावा सीएम योगी,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत संगठन के दूसरे पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक को संबोधित किया और विशेष अभियान को सफल बनाने के निर्देश सांसदों को दिए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो