लखनऊ:
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में चल रहा उग्र विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कानपुर और रामपुर में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई.रामपुर में एक की मौत हो गई. अन्य जिलों में छिटपुट घटनाएं हुई हैं. पुलिस के मुताबिक, विरोध प्रदर्शनों के दौरान 11 दिनों के भीतर 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 705 गिरफ्तारियां हुई हैं. 4500 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सारे जहां से अच्छा गाने का वीडियो वायरल
ग़ाज़ियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए सीओ लोनी राजकुमार पांडे ने सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद उप्र सरकार की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हर जिले से लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस कहां ले जा रही है, किसी को पता नहीं. सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है.
लखनऊः शीतलहर के चलते राजधानी के सभी स्कूल और कॉलेजों को 24 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.