New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/uttar-pradeshaajkibadikhabar1-18.jpg)
उत्तर प्रदेश में शारदा को छोड़ लगभग सभी नदियों का जलस्तर घटने लगा है. शरदा के जलस्तर बढ़ने के कारण सीतपुर समेत उसके आस-पास के क्षेत्रों में हालात खराब हैं। घाघरा, राप्ती, सरयू अपने हाल पर स्थिर है या जलस्तर कुछ घट रही है इससे प्रभावित होने वाले जिले गोरखपुर, बलरामपुर, श्रवास्ती है। अभी यहां पर कुछ हालात ठीक है. शारदा नदी जलस्तर बढ़ने के कारण यहां पर कटान का डर लोगों को सताने लगा है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ रही है. कुछ लोगों की धान की फसल पूरी तरह डूब गई है. इससे नुकसान हो गया है। कुछ लोगों के घरों में पानी भर रहा है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau