मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में 21 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. दिव्यांगजन विभाग में शासनादेश जारी करने के लिए नियमावली ने बदलाव का प्रस्ताव पास हुआ. गिरीश चंद श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी हरदोई का नियम विरुद्ध ग्राम सभा का आवंटन करने पर उनके डिमोशन को मंजूरी दी गई. इसके अलावा क्रिमिनल रूल्स जनरल एक्ट 1977 में बदलाव का प्रस्ताव पास हुआ. नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के संबंध में भी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो