logo-image

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 19 सितंबर 2019

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 19 सितंबर 2019

Updated on: 19 Sep 2019, 06:42 AM

लखनऊ:

मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश और नदियों में छोड़े गए पानी से उत्तर प्रदेश के बांदा, हमीरपुर एवं अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिती उतपन्न हो गई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य को सर्वोच्च प्रथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है. अपने निर्देश में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि बाढ़ की वजह से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सक एवं दवाइयों की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके साथ बाढ़ से होने वाली आर्थिक हानि की क्षतिपूर्ती निर्धारित समयाविधि किया जाना सुनिश्चित किया जाए.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन किए

उत्तराखंड: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ आज बद्रीनाथ मंदिर गए. 



calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

उत्तराखंड सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में दो बच्चों को लेकर किए गए संशोधन एक्ट में 25 जुलाई 2019 को कट ऑफ डेट माना है. जिसके बाद अब 2 बच्चे से अधिक वाले प्रत्याशी फिलहाल इस बार पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं.

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

ललितपुर में सांप के काटने से दो बच्चों की मौत

ललितपुरः सांप के डसने से दो बच्चों की मौत हो गई. खेत पर सोते समय दोनों को सांपने के काट लिया था. 

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

एटा में स्कूल वैन पलटने से 9 बच्चे घायल

एटाः रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के निकट स्कूल वैन पलटने से 9 बच्चे घायल हो गए. चालक की लापरवाही से स्कूल वैन सड़क के किनारे खाई में गिर गई.

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

श्रीकांत शर्मा ने बरेली जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

बरेलीः प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण से पहले बिजली विभाग की आपात मीटिंग ली और अधिकारियों को बिजली व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिये. 

calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

लापरवाही दिखाने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर पर कार्रवा

आगराः लापरवाही दिखाने वाले 39 बीएलओ और 10 सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अलग अलग थानों में यह मुकदमे दर्ज हुए हैं.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

उन्नाव में बिजली के तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

उन्नाव: अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मद्दुखेड़ा गांव में खेतों पर टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. 

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

रामपुर में ससुरालवालों ने मां-बेटी को जिंदा जलाया

रामपुर: हाजीपुरा मुहल्ले में दहेज की मांग को लेकर एक महिला और तीन माह की बेटी को उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से जिंदा जला दिया.



calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

सहारनपुर में महिला ग्राम प्रधान की डेंगू से मौत

सहारनपुरः बेहट इलाके में महिला ग्राम प्रधान की डेंगू से मौत हो गई. ग्राम प्रधान का 10 दिन से हायर सेंटर में इलाज चल रहा था. 

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में 3423 डेंगू के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा

देहरादूनः उत्तराखंड में 3423 डेंगू के मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों पर राज्यपाल ने सख्ती की है. राजभवन ने स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा और डीजी हेल्थ डॉ आरके पांडेय को तलब किया है. राज्यपाल ने अस्पतालों में उचित व्यवस्था बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

आज हमीरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी

हमीरपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

लखनऊ में 6वीं मंजिल से गिरने से युवक की मौत

लखनऊः कैसरबाग थाना इलाके के नजरबाग में प्रशांत पांडेय नामक युवक की 6वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई. प्रशांत कैसरबाग स्थित एक लाउंज का मैनेजर था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

calenderIcon 06:50 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता करेंगे.

calenderIcon 06:48 (IST)
shareIcon

आज योगी सरकार के ढाई साल पूरे

यूपीः आज योगी सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. सरकार इस मौके पर सरकारी उपलब्धियों की मेगा ब्रांडिंग करेगी. सरकार के साथ साथ भाजपा संगठन भी योगी सरकार की उपलब्धियों की ब्रांडिंग करेगा.

calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

प्रयागराज में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू किया

प्रयागराजः संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिले में पांच लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है. पांच हजार से ज्यादा मकान जलमग्न हैं. हजारों लोग बाढ़ से निकाले जा चुके हैं, लेकिन अभी भी हजारों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज प्रयागराज दौरा

प्रयागराजः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज का दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके साथ ही सर्किट हाउस में बाढ़ राहत के संबंध अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.