नोएडा में बिल्डर सुशांत अग्रवाल का फर्जीवाड़ा सामने आया है. बिल्डर ने हाईकोर्ट का फर्जी आदेश दिखाकर नोएडा अथॉरिटी के 26.8 करोड़ रुपये दबाने की कोशिश की. बिल्डर ने अप्रैल महीने में कोर्ट के आदेश से छेड़खानी कर फर्जी दस्तावेज प्राधिकरण में दिखाकर खुद को पेनल्टी से हटाया. जिसके बाद अगस्त महीने में प्राधिकरण द्वारा बिल्डर के खिलाफ धारा 420 की एफआईआर कटाई गई.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो