logo-image

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 14 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 14 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

Updated on: 14 Jan 2020, 06:25 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 14 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

50 हजार का इनामी गिरफ्तार


कौशाम्बी। थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 50000 रुपये के इनामिया को किया गिरफ्तार. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश सुल्तान की घेराबंदी की. पुलिस को देख बदमाश ने तमंचे से झोंका फायर. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल.

calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

मैनपुरी में 11 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण


मैनपुरी। एसपी अजय कुमार ने 11 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया. कल्लू सिंह को दन्नाहार राकेश को कुर्रा जैकब फर्नाडीज को किशनी, विवेक वेदवान को बेवर, अशोक कुमार को बरनाहल, राजकुमार को थाना औंछा का एसएसआई बनाया गया है. एसपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाने को उठाया कदम.

calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

GDA लांच करेगा 1669 फ्लैट की स्कीम


ग़ाज़ियाबाद। मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी को जीडीए 1669 फ्लैट की आवासीय स्कीम लॉन्च करेगा. ब्रॉशर जारी कर दिया गया है. स्कीम में मधुबन-बापूधाम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ, कोयल एंक्लेव और चंद्रशिला अपार्टमेंट के एलआइजी, मिनी एमआइजी, 1बीएचके, 2बीएचके और 3बीएचके फ्लैट शामिल हैं.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

आलोक सिंह पहुंचे सूरजपुर ऑफिस


ग्रेटर नोएडा। नोएडा कमिश्नरी की मुहर लगने के बाद आलोक सिंह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर आफिस पहुँचे. 1 घंटे तक चली इनफार्मल बैठक. एसपी सिटी एसपी देहात रहे मौजूद. आज से नोएडा के कमिश्नर पद पर होंगे तैनात. पदभार संभालने से पहले आलोक सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ की बैठक.