प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित मंगल केवट बुधवार को राजघाट पुल पर धरने पर बैठ गए. मंगल राजघाट पुल पर सफाई और पुल से गंगा में गिर रही गंदगी को बंद करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इन्हीं प्रयासों के कारण पीएम मोदी ने जुलाई में उन्हें सम्मानित किया था. स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त के जवाब से मंगल इतने आहत हुए कि पुल पर अपनी ट्राली खड़ी कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक पुल की सफाई का बंदोबस्त नहीं हो जाता धरने से नहीं हटेंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो