लखनऊ/देहरादून:
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 25 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
कोविड-19: गाजियाबाद प्रशासन ने ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों के लिए अलग विंग बनाई
गाजियाबाद प्रशासन ने कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के भीतर ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों के इलाज के लिए एक अलग समर्पित विंग तैयार की है. ब्रिटेन में कोविड-19 का नया रूप मिलने के बाद इसकी जरूरत महसूस की गई.
प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र टिप्पणी का आरोपी युवक गिरफ्तार
संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो बनाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भाजपा विधायक के कथित आरोपों से 'आहत' तहसीलदार ने जिलाधिकारी को लिखा खत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा भ्रष्टाचार का कथित आरोप लगाए जाने से आहत एक तहसीलदार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किसी दूसरी जगह तैनाती देने और संपूर्ण सेवाकाल में हासिल की गई संपत्ति की जांच कराने का आग्रह किया है.
बलात्कार मामला: भाजपा विधायक डीएनए जांच के वास्ते नमूना देने के लिए नहीं पहुंचे
बलात्कार के मामले में आरोपी भाजपा विधायक महेश नेगी अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर डीएनए जांच हेतु अपने रक्त का नमूना देने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में नहीं पहुंचे. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव की अदालत ने उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश होकर डीएनए जांच के लिए अपने रक्त का नमूना देने का आदेश दिया था.