logo-image

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें, 23 जनवरी 2021 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 23 जनवरी 2021 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 23 Jan 2021, 06:27 AM

लखनऊ/देहरादून:

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 23 जनवरी 2021 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

शिल्प ग्राम में हुनर हाट सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकारों, शिल्पकारों के उत्पादों से सुसज्जित 24 वें हुनर हाट का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए खुद को एक स्थानीय फर्जी संगठन से बताकर लोगों से कथित तौर पर चंदा इकट्ठा करने के आरोप में पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में देश का सबसे पुराना वैज्ञानिक संस्थान सर्वे ऑफ इंडिया पहली बार गांवों का ड्रोन की मदद से डिजिटल मानचित्र बना रहा है. डिजिटल मानचित्र के जरिये राज्य के करीब 82 हजार गांवों में ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) तैयार होगा. घरौनी के माध्यम से हर गांव और गांव में बने हर घर का अभिलेख ग्रामीण प्राप्त कर सकेंगे.

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

वर्तमान में उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद जम्मू एवं कश्मीर के लगभग 21 कैदियों को उच्च सुरक्षा वाली आगरा जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात की. करीब एक घंटे तक उनके आवास पर रहे. इसके बाद मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए निकल गए.