लखनऊ/देहरादून:
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 21 फरवरी 2021 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश, दुनिया, खेल, व्यापार, वायरल, स्वास्थ्य, रोजगार, मनोरंजन, शिक्षा, अपराध, फैक्ट चेक, विज्ञान, अजब-गजब, गैजेट, ऑटोमोबाइल से जुड़ी सभी ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
मछुआरा समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर आपको यहां मारा-पीटा गया है तो प्रशासन और यूपी पुलिस को शर्म आनी चाहिए. मैंने वीडियो देखा कि किस तरह आपको पीटा और आपकी नाव तोड़ी. इस मुद्दे को हम उठाएंगे और आपकी लड़ाई लडेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों पर 25,050 पुल-पुलियों के जीर्णोद्धार और नवनिर्माण के काम का शुभारंभ किया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में मछुआरा समुदाय के लोगों से बात की.
लखनऊ की एक विशेष अदालत ने एक मामले के सिलसिले में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की मांग वाली उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका खारिज कर दी है, जिसमें 2015 में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमला करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था.
पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि और एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों का विरोध किया.
उत्तराखंड से बड़े पैमाने पर कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने पर इस पर्वतीय राज्य की तस्वीर बदल जाएगी. इस दिशा में पिछले काफी समय से प्रयासरत बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की. विदेश मंत्री ने उन्हें उचित सहयोग का आश्वासन दिया. इस संबंध में जल्द ही बीजेपी सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात करेंगे.
यूपी में सहकारिता भर्ती घोटाले में एसआईटी की जांच पूरी हो गई है. अब शासन से दोषियों पर एफआईआर के लिए अनुमति मांगी गई है. 2012 से 2017 के बीच विभिन्न संस्थाओं में 2324 पदों पर हुई नियुक्तियों में अनियमितताएं मिली थीं.
भाजपा पदाधिकारियों की होने वाली बैठक के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी आज दिल्ली में मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज करीब 10 बजे टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.