logo-image

UP बोर्ड 2019: 2 दिन में 40,000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, जानें वजह

यूपी बोर्ड (Up Board 2019) की परीक्षा में कड़ी निगरानी की जा रही हैं, जिसका नतीजा सामने आ रहा है. कड़ी निगरानी की वजह से अब तक 40,392 छात्रों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी.

Updated on: 09 Feb 2019, 07:04 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में इन दिनों बोर्ड की परीक्षा हो रही है. परीक्षा में कड़ी निगरानी की जा रही हैं, जिसका नतीजा सामने आ रहा है. कड़ी निगरानी की वजह से अब तक 40,392 छात्रों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी.
परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से हुआ है. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 20,674 छात्र शामिल हुए थे, जिन्होंने अपने पेपर को लिखने की कोशिश नहीं की थी. परीक्ष के दूसरे दिन 15,374 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा छोड़ने वाले सर्वाधिक 13,435 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं. इसके साथ ही शुरुआती दो दिनों में ही परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर चालीस हजार से अधिक यानी 40,392 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में महागठबंधन पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- 'महामिलावट' ने गरीबों और मध्यमवर्गों के हक पर डाका डाला

10वीं-12वीं की परीक्षा 16 दिनों तक आयोजित की जाएगी. दसवीं बोर्ड की परीक्षा कुल 14 दिनों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो जाएगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म होगी. इस साल 10वीं-12वीं के लिए कुल 58,06,922 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 10वीं के 31,95,603 छात्र और 12वीं के 31,95,603 छात्र है.