यूपी विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, 'यूपी में बनेगी भाजपा की सरकार'

वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। राजनाथ से कुछ समय पहले ही उनके बेटे पंकज सिंह ने भी वोट डाला।

वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। राजनाथ से कुछ समय पहले ही उनके बेटे पंकज सिंह ने भी वोट डाला।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, 'यूपी में बनेगी भाजपा की सरकार'

Photo- ANI

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच लखनऊ से सासंद व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ में वोट डाला।

Advertisment

वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। लखनऊ में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, 'लखनऊ ही नहीं, पूरे उप्र के मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी संख्या में हिस्सा लें।'

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले दो चरणों में जिस तरीके से लोगों ने भाजपा का साथ दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार रह चुके भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बीजेपी में शामिल

राजनाथ ने दूसरी पार्टियों द्वारा 'यूपी के लड़के बनाम बाहरी' का नारा दिए जाने संबंधी सवाल पर कहा कि 11 मार्च को नतीजे आने के बाद सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

राजनाथ से कुछ समय पहले ही उनके बेटे पंकज सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: तीसरे चरण में सपा के बागी उम्मीदवार और BJP बिगाड़ सकते हैं अखिलेश का खेल!

Source : IANS

BJP Lucknow rajnath-singh
      
Advertisment