उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, पांच की मौत, कई गंभीर घायल

मुंडन संस्कार होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रूमा स्थित ब्रह्मदेव के दर्शन करने गए थे

मुंडन संस्कार होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रूमा स्थित ब्रह्मदेव के दर्शन करने गए थे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, पांच की मौत, कई गंभीर घायल

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में कानपुर के महराजपुर क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी के मुताबिक, घटना महराजपुर स्थित ब्रह्मदेव मंदिर के पास की है. मुंडन संस्कार होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर रूमा स्थित ब्रह्मदेव के दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि दर्शन-पूजन के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे पर फतेहपुर की ओर जाने वाली लेन पर उल्टी दिशा से कट की ओर जा रहा थी. इस बीच सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें - बिहार : 'नहाय-खाय' के साथ चैती छठ शुरू, गंगा तट पर उमड़ी आस्था का सैलाब

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग उछलकर नीचे आ गिरे. ट्रक के कंटेनर में फंसा ट्रैक्टर करीब पांच सौ मीटर घिसटता चला गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से जीप व एंबुलेंस से पास के अस्पताल पहुंचाया.

Source : IANS

Crime news Uttar Pradesh kanpur Road Accident truck tractor collission
      
Advertisment