/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/20/66-3.jpg)
कानपुर प्राणी उद्योग (एएनआई फोटो)
पूरे उत्तर भारत में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी परेशान हैं।
जानवरों की परेशानी को देखते हुए कानपुर प्राणी उद्योग के अधिकारियों ने चिड़ियाघर में विशेष इंतजाम किए हैं।
अधिकारियों ने गर्मी से राहत पाने के लिए चिड़ियाघर में पानी की बौछारें, कूलर, लकडी घास से बनी टटिया और खाद्य पदार्थ का इंतजाम किया हैं।
अधिकारियों ने कई पिंजरों में कूलरों की व्यवस्था की गई है। पंछियों के लिए भी उनके पिंजरो के बाहर लकड़ी की टटिया लगाई गई है, जिन्हें समय समय पर पानी से गीला किया जाता है, जिससे पंछियों को भी ऐसी भीषण गर्मी में राहत मिल सके।
वहीं खाद्य पदार्थ में अधिकारियों ने तरबूज, खरबूज, केला, पपीता, चने जैसे कई इंतजाम किए हैं।
Kanpur: Special measures are being taken by the authorities of Kanpur Prani Udhyan for animals in view of rising mercury. Water Guns, coolers being installed & special food items being given to them to beat the scorching heat. pic.twitter.com/wiEY23s51w
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2018
और पढ़ेंः बीजेपी विधायक ने SP को धमकाया, कहा- 'तुम लोग लातों के भूत हो, लातों से ही मानते हो'
Source : News Nation Bureau