कानपुर चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए किए इंतजाम

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी परेशान हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कानपुर चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए किए इंतजाम

कानपुर प्राणी उद्योग (एएनआई फोटो)

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी परेशान हैं।

Advertisment

जानवरों की परेशानी को देखते हुए कानपुर प्राणी उद्योग के अधिकारियों ने चिड़ियाघर में विशेष इंतजाम किए हैं।

अधिकारियों ने गर्मी से राहत पाने के लिए चिड़ियाघर में पानी की बौछारें, कूलर, लकडी घास से बनी टटिया और खाद्य पदार्थ का इंतजाम किया हैं।

अधिकारियों ने कई पिंजरों में कूलरों की व्यवस्था की गई है। पंछियों के लिए भी उनके पिंजरो के बाहर लकड़ी की टटिया लगाई गई है, जिन्हें समय समय पर पानी से गीला किया जाता है, जिससे पंछियों को भी ऐसी भीषण गर्मी में राहत मिल सके।

वहीं खाद्य पदार्थ में अधिकारियों ने तरबूज, खरबूज, केला, पपीता, चने जैसे कई इंतजाम किए हैं।

और पढ़ेंः बीजेपी विधायक ने SP को धमकाया, कहा- 'तुम लोग लातों के भूत हो, लातों से ही मानते हो'

Source : News Nation Bureau

Kanpur Zoo cooler in kanpur prani udhyan special measures for animals kanpur kanpur prani udhyan
      
Advertisment