वीडियो: यूपी के एटा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश यादव के भतीजे ने सब इंस्पेक्टर को मारा थप्पड़

मोहित यादव ने थाने के अंदर ही सब-इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया।

मोहित यादव ने थाने के अंदर ही सब-इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
वीडियो: यूपी के एटा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश यादव के भतीजे ने सब इंस्पेक्टर को मारा थप्पड़

पुलिस को सपा नेता के भतीजे ने मारा थप्पड़ (वीडियो ग्रैब)

उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही बीजेपी की हो लेकिन सत्ता का नशा अब भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है।

Advertisment

यूपी के एटा में बुधवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने थाने के अंदर ही सब-इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया।

बताया जा रहा है कि इससे पहले मोहित यादव ज़िला अस्पताल के एक्सरे डिपार्टमेंट पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने टेक्निशियन से एक व्यक्ति का एक्सरे करने को कहा। टेक्निशियन ने उनसे डॉक्टर की पर्ची दिखाने को कहा। मोहित ने बिना पर्ची के ही उससे एक्सरे करने को कहा।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सवाल, यूपी, एमपी से शहीद होते हैं जवान, गुजरात से क्यों नहीं?

टेक्निशियन ने बताया कि डॉक्टर ही बता सकते हैं कि बॉडी के किस पार्टी का एक्सरे होना है। वो डॉक्टर के निर्देश पर ही काम करते हैं। जिसके बाद मोहित ने उसकी पिटाई कर दी।
बाद में मोहित डाक्टर के पास पहुंचा जांच कराने पहुंचा। डॉक्टर ने एक्सरे के लिए मना करते हुए कहा कि इसकी ज़रूरत नहीं है। फिर मोहित ने डॉक्टर को भी पीटा।

इस बीच अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस मोहित को पकड़कर थाना ले आयी, जहां उसने पुलिस को भी थप्पड़ जड़ दिया।

फिलहाल पुलिस ने मोहित पर गैंगस्टर ऐक्ट के अलावा, पुलिस से मारपीट के आरोप लगाते हुए जेल भेज दिया है।

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Slapping police man Samajwadi Party Uttar Pradesh Ramesh Yadav
Advertisment