एक्शन में योगी सरकार, भ्रष्टाचार के आरोप में सोनभद्र डीएम और गाजियाबाद के एएसपी सस्पेंड

सीएम पद की शपथ लेने के एक हफ्ते के अंदर ही योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी है

सीएम पद की शपथ लेने के एक हफ्ते के अंदर ही योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
CM yogi

CM yogi adityanath( Photo Credit : news nation)

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के साथ ही भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. सीएम पद की शपथ लेने के एक हफ्ते के अंदर ही योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी है. उन्होंने सोनभद्र जिलाधिकारी (डीएम) टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें खनन में भ्रष्टाचार और निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया है. यूपी शासन की ओर से कहा गया है कि सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबू के विरुद्ध जनपद में खनन और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थीं.

Advertisment

इसके साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में उन्होंने लापरवाही बरती थी. पोस्टल बैलेट पेपर सील नहीं किया गया. इस कारण सार्वजनिक स्थल पर उसकी तस्वीरें नेशनल मीडिया में वायरल हो गई थीं. इसके चलते पूरे जिले का  मतदान निरस्त करने की स्थिति पैदा हो गई थी.

वाराणसी मंडल के कमिश्नर जांच अधिकारी नियुक्त 

डीएम पर लगे आरोपों की जांच के लिए वाराणसी मंडल के कमिश्नर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. जांच पूरी होने तक शिबू राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबंध रहेंगे. इस दौरान वह बिना किसी लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं. 

तैयार होगी भ्रष्ट अफसरों की सूची 

सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ऐसे अफसरों की सूची तैयार हो रही है. जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. इसके लिए बकायदा विजिलेंस और सीबीसीआईडी के साथ स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मा सौंपा गया. एसआईटी (SIT) को जांच के लिए लगाया गया. जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार में 400-500 अधिकारी और कर्मी ऐसे हैं, जिनके ऊपर भ्रष्टाचार को लेकर लगाम कसी जानी है. ऐसा पता चला है कि उनके काम करने का तरीका ठीक नहीं है.  ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं और फाइलों को रोकने की कोशिश करते हैं. आने वाले समय में ऐसे बड़े कर्मचारी-अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाने वाली है.

HIGHLIGHTS

  • सोनभद्र जिलाधिकारी (डीएम) टीके शिबू और गाज़ियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड किया
  • खनन में भ्रष्टाचार और निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर निलंबित किया
Advertisment