प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पहली बड़ी रैली में शिवपाल सिंह यादव संग मंच पर पहुंचे मुलायम सिंह

लखनऊ के रामाबाई मैदान में जनाक्रोश रैली के जरिए शिवपाल अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे.

लखनऊ के रामाबाई मैदान में जनाक्रोश रैली के जरिए शिवपाल अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की पहली बड़ी रैली में शिवपाल सिंह यादव संग मंच पर पहुंचे मुलायम सिंह

शिवपाल यादव अपनी पार्टी की आज पहली बड़ी रैली करने जा रहे हैं.

सपा से नाता तोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नाम से राजनीतिक दल बनाने के बाद शिवपाल यादव अपनी पार्टी की आज पहली बड़ी रैली करने जा रहे हैं. लखनऊ के रामाबाई मैदान में जनाक्रोश रैली के जरिए शिवपाल अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे. रैली में 5 लाख भीड़ जुटाने का किया दावा किया जा रहा है. यह रैली आम लोगों, गरीब, किसान, मजदूर के आक्रोश को स्वर देने के लिए आयोजित हो रही है. इस बीच शिवपाल के साथ सुखराम यादव मुलायम सिंह यादव और उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव भी मंच पर मौजूद हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी

यह रैली आम लोगों, गरीब, किसान, मजदूर के आक्रोश को स्वर देने के लिए आयोजित हो रही है. इसीलिए इसे जनाक्रोश रैली का नाम दिया गया है. आ उनकी उसी आवाज को उठाने के लिए इस जनआक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है. शिवपाल यादव की रैली को बहुजन मुक्ति पार्टी का सहित अन्य दलों का भी समर्थन मिला है. कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद हैं. तमाम कार्यर्ताओं के साथ रैली स्थल बैनरों, झंडों से पट गया है. वहीं रैली में आ रहे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Source : News Nation Bureau

mulayam-singh-yadav Shivpal Singh Yadav Pragatisheel Samajwadi Party Lohia
      
Advertisment