उत्तर प्रदेश: शिक्षामित्रों ने फिर शुरू किया आंदोलन, 21 अगस्त से लखनऊ में करेंगे व्यापक प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद और सरकार के साथ बातचीत विफल होने के बाद यूपी के शिक्षामित्रों ने गुरुवार को फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश: शिक्षामित्रों ने फिर शुरू किया आंदोलन, 21 अगस्त से लखनऊ में करेंगे व्यापक प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन करते शिक्षामित्र (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद और सरकार के साथ बातचीत विफल होने के बाद यूपी के शिक्षामित्रों ने गुरुवार को फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है। पूर्वांचल समेत राज्य के कई जिलों में शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने भी किसी भी परिस्थति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।

Advertisment

अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह से हुई बातचीत की विफलता के बाद शिक्षामित्रों ने घोषणा की है कि वे अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, 17 से 19 अगस्त तक जिलों में आंदोलन करेंगे और 21 अगस्त से लखनऊ में मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि समायोजित शिक्षामित्र अभी तक मिल रहे वेतन को ही मानदेय के रूप में दिए जाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षामित्रों के आंदोलन की घोषणा के बाद अपर मुख्य सचिव आर.पी. सिंह ने बुधवार को शिक्षामित्र संगठनों को वार्ता के लिए बुलाया था।

और पढ़ें: हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, एसपी नेता से जा रहे थे मिलने

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने बताया, 'हमें 'समान काम, समान वेतन' से कम पर कुछ भी मंजूर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में गोरखपुर में एक सभा में कहा था कि सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को शिक्षक का दर्जा दे, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह अपनी बात भूल रहे हैं।'

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी आंदोलन से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि प्रदेश के हर शिक्षामित्र के साथ न्याय होगा।

और पढ़ें: गोरखपुर हादसे के लिए पूर्व प्रिंसपल मिश्रा समेत 4 जिम्मेदार: रिपोर्ट

HIGHLIGHTS

  • 21 अगस्त से लखनऊ में मांगें पूरी होने तक व्यापक प्रदर्शन जारी रखेंगे
  • शिक्षामित्र 17 से 19 अगस्त तक विभिन्न जिलों में आंदोलन करेंगे

Source : IANS

jitendra shahi shiksha mitra agitation up shiksha mitra Yogi Adityanath UP Up government
      
Advertisment