logo-image

उत्तर प्रदेश में ठंड से 5 गायों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

उप मंडलीय मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने शनिवार को बताया कि बाबरी पुलिस थाने के तहत आने वाले सम्भलना गांव में एक गोशाला में गायों की मौत हुई है.

Updated on: 09 Feb 2019, 12:19 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक अस्थायी गोशाला में रह रही पांच लावारिस गायों की कथित तौर पर ठंड से मौत हो गई. उप मंडलीय मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने शनिवार को बताया कि बाबरी पुलिस थाने के तहत आने वाले सम्भलना गांव में एक गोशाला में गायों की मौत हुई है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बता दें एक तरफ प्रदेश में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने तीसरे बजट में गायों के कल्याण के लिए कई योजनाए शुरू करने की बात कर रही है. जिसमें विभिन्न मदों में सरकार 632.60 गाय, मंदिर और मदरसा पर करेगी. यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में 4.79 लाख करोड़ का बजट पेश किया. पिछले बजट के मुकाबले यह बजट 12 फीसदी अधिक है. इसके तहत करीब 21,212 करोड़ की नई योजनाओं की घोषणा की गई है.