पूरे उत्तर भारत में लगातार ठंड का कहर जारी है. जिसके कारण कई जिलों में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है. एक तो स्कूल बंद हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर बच्चों की परीक्षाएं भी आने वाली हैं. ऐसे में हर माता पिता जानना चाहते हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश में स्कूल कब खुलेंगे (School Kab Khulenge). आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्कूल के खुलने को लेकर क्या आदेश जारी हुए हैं.
बागपत में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 26 और 27 दिसंबर को स्कूल बंद करने के लिए कहा है. 28 दिसंबर यानी शनिवार को स्कूल खुल सकते हैं. सहारनपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. स्कूल कब खुलेंगे इसे लेकर कोई सूचना नहीं है. माना जा रहा है कि स्कूल सोमवार को खुलेंगे.
जौनपुर में अत्यधिक ठंड के चलते डीएम दिनेश कुमार सिंह ने आंगनवाड़ी नर्सरी, कक्षा 1 लेकर 8 तक के सभी स्कूल 26 व 27 दिसम्बर तक बन्द करने का आदेश दिया है.
दूसरी ओर बलिया, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर और औरेया जिले में स्कूल खुला है. उत्तर प्रदेश के गोंडा और उन्नाव में भी स्कूल खुला है लेकिन यहां समय में परिवर्तन किया गया है. यहां स्कूल का समय 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है. संभल में 26 और 27 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे. वहीं अमरोहा में 26 से 28 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. अमरोहा में स्कूल सोमवार को खुलेंगे.
महाराजगंज में 26 दिसंबर को स्कूल बंद हैं. 27 दिसंबर से यहां फिर स्कूल खुलेंगे. कानपुर नगर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने शीतलहर के चलते जनपद के समस्त नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालय 26 दिसम्बर को बंद रहने का निर्देश दिया है. माना जा रहा है कि 27 दिसंबर को स्कूल खुलेंगे. ठंड के कारण नया आदेश जारी किया जा सकता है.
मिर्जापुर में डीएम ने 4 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. बदायूं में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद किए गए हैं. यहां स्कूल 2 जनवरी को खुलेंगे. वहीं कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूल का समय बदला गया है. यहां समय 10 बजे से लेकर 3 बजे तक किया गया है.
बस्ती जिले में स्कूल 28 दिसंबर तक बंद किया गया है. सिद्धार्थनगर में 26 दिसंबर तक स्कूल बंद हैं, 27 दिसंबर को स्कूल खुलेंगे. अलीगढ़ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. यानी स्कूल 30 दिसंबर को खुलेंगे.
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कक्षा एक से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है. स्कूल अब नए साल की पहली तारीख को खुलेंगे. शामली में कक्षा एक से लेकर 8 तक के बच्चों का स्कूल बंद है.
Source : Yogendra Mishra