उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड का कहर जारी है. वहीं CAA के कारण लगातार लगातार प्रदेश में तनाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण स्कूल बंद है. रविवार के बाद माता पिता सबसे ज्यादा यह जानना चाहते हैं कि आखिर स्कूल कब खुलेंगे. तो हम बता दें कि कई स्थानों पर सोमवार को स्कूल खुलेंगे. वहीं कई स्थानों पर कक्षा 1-8 तक स्कूल बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- सिर्फ 20 प्वाइंट्स में जानिए पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे रैली में क्या कहा
ललितपुर में 23 दिसंबर को स्कूल खुलेंगे. 24 दिसंबर को बस्ती में स्कुल खुलेंगे. मऊ में 21 दिसंबर तक स्कूल बंद होने की घोषणा हुई थी. यहां स्कूल 23 को खुलेंगे. संतकबीरनगर में स्कूल मंगलवार को खुलेंगे. औरैया और कानपुर देहात में सोमवार को स्कूल खुलेंगे. लखीमपुर और महाराजगंज में भी स्कूल सोमवार यानी 23 दिसंबर को खुलेंगे.
यह भी पढ़ें- पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था बेटा, मगर ऐसा हुआ कि अब...
उन्नाव में भी 21 दिसंबर तक स्कूल बंद थे. 23 दिसंबर को यहां स्कूल खुल सकते हैं. सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और बदायूं जिले में सोमवार को स्कूल खुलेंगे. बदायूं जिले में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों का स्कूल 2 जनवरी तक बंद है. बहराइच में 24 दिसंबर तक स्कूल बंद होने की घोषणा की गई है.
मुरादाबाद में 23 दिसंबर को सभी स्कूल खुलेंगे. अंबेडकरनगर में भी स्कूल कल खुल सकते हैं. वहीं सिद्धार्थनगर जिले में शीतलहरी के कारण 23 और 24 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे.
Source : Yogendra Mishra