नकाबपोश बदमाशों ने शराब के ठेके पर की 'धांय-धांय'

सेल्समैन को गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं आई।

सेल्समैन को गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं आई।

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
नकाबपोश बदमाशों ने शराब के ठेके पर की 'धांय-धांय'

नकाबपोश बदमाशों ने बीयर बार पर की 'धांय-धांय'( Photo Credit : फाइल फोटो)

यूपी (Uttar Pradesh) में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सहारनपुर (Saharanpur) के चिलकाना थाना (Chilkatana Thana) इलाके के दुमझेडा मार्ग पर देर रात तीन नकाबपोश बदमाश देसी शराब के ठेके पर पहुंचे और वहां जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने वहां पर मौजूद सेल्समैन संदीप से शटर खोलने को कहा लेकिन संदीप ने ऐसा करने से मना कर दिया.

Advertisment

तब बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाते हुए शटर खोलने को कहा लेकिन संदीप ने चालाकी दिखाई और वो भागकर पीछे चला गया. बदमाश बराबर में बियर शॉप पर पहुंचे बियर शॉप पर तैनात सेल्समैन अशोक कुमार को भी गेट खोलने को कहा तथा सभी कैश बाहर लेकर आने को कहा. अशोक ने बाहर आने से मना किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी.

यह भी पढ़ें: डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे... और शादी में हो गया बवाल

फायरिंग के कारण अशोक की टांग में गोली लगी और अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे तभी मौके से बदमाश थाना चिलकाना की ओर बाइक से भाग खड़े गये. 

सेल्समैन को गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी ,सीओ सदर ने भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया, तथा घायल सेल्समैन अशोक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बंदूक से चली गई सुरक्षाकर्मी की जान, कर रहा था ये काम

पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से तथा क्षेत्र के जंगलों में कांबिंग कर रही है. एसपी देहात विधासागर मिश्रा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • यूपी (Uttar Pradesh) में बदमाशों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है
  • इस बार बदमाशों ने बीयर बार के सेल्समैन पर गोली चलाई है. 
  • सेल्समैन को गोली लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं आई.
UP News Uttar Pradesh Saharanpur Chilkana Thana Firing on Beer Shop
Advertisment