बहराइच के बंगलाचक सुभाषनगर गांव में गुरुवार रात एक बजे के आसपास हथियार से लैस बदमाशों ने तीन घरों में जमकर लूटपाट की। डकैतों ने बंदूक के दम पर नकदी, जेवरात व अन्य सामान समेत लगभग 10 लाख से अधिक की लूट की। लूट का विरोध करने पर दो युवतियों समेत पांच लोगों को बट से पिटाई कर घायल कर दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन पुलिस केस की बात पर काफी देर तक इमरजेंसी के चिकित्सकों ने इलाज नहीं किया। पुलिस के आने पर सभी ने इलाज शुरू किया। घटना में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। इससे पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
पुलिस के अनुसार, रिसिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बंगलाचक सुभाष नगर खेतों के किनारे बसा हुआ है। गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद गुरुवार रात नौ बजे के आसपास खाना खाने के बाद परिवारीजनों के साथ सो गए।
यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर : चोटी काटने वाले के बारे में जानकारी देने पर 3 लाख का इनाम
रात एक बजे के आसपास हथियार से लैस बदमाश पहुंच गए और सभी ने दरवाजा खुलवाते ही सभी को बंदूक की नोक पर ले लिया। इसके बाद लूटपाट शुरू कर दी। लाखों रुपये नकदी, जेवरात, कीमती बर्तन समेत तीन लाख से अधिक की लूट की।
रामेश्वर की बेटियां बबिता (18) तथा अंजलि (17) ने विरोध किया। इस पर सभी ने बेटियों की बंदूक की बट से जमकर पिटाई की। दोनों बेटियों के अलावा रामेश्वर तथा उनकी 45 वर्षीय पत्नी घायल हो गई।
इसके बाद बदमाशों ने 100 मीटर की दूरी पर स्थित खूबलाल विश्वकर्मा तथा लक्ष्मीशंकर तिवारी के यहां गन प्वाइंट पर लूटपाट की। सभी ने नकदी, जेवरात, फूल के बर्तन समेत लगभग छह लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
डकैती की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आरपी यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष पहुंचाया। लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस केस की बात कहते हुए इलाज करने में देरी कर दी। इससे बबिता तथा अंजलि समेत तीन लोग बेहोश पड़े रहे।
पुलिस के पहुंचने पर चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। वहीं डकैती की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित व एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया।
यह भी पढ़ें: नोएडा: रैगिंग से परेशान होकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र ने की आत्महत्या
HIGHLIGHTS
- बहराइच में डकैतों ने नकदी, जेवरात व अन्य सामान समेत लगभग 10 लाख से अधिक की लूट की
- रात एक बजे के आसपास हथियार से लैस बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया
- लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दो युवतियों समेत पांच लोगों को बट से पिटाई की
Source : IANS