उत्तर प्रदेश में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया, "पहली दुर्घटना यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई, जब एक ऐंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलटकर सड़क के दूसरी ओर एक अन्य वाहन से टकरा गई." पुलिस के अनुसार, सात लोग घटनास्थल पर ही मारे गए. ऐंबुलेंस नोएडा से आ रही थी. घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया, "दूसरी घटना बुलंदशहर में हुई. यहां मुरादाबाद से वृंदावन जाने के क्रम में एक परिवार की कार अनूपशहर के मखना नहर में गिर गई."
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
पुलिस ने कहा, "घटना में कार सवार चार लोगों के अलावा वहां पुलिया पर खड़ी एक महिला की भी मौत हो गई."
ऐसे ही एक हादसे में 26 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक जिले में चार लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल महाराष्ट्र में नासिक जिले के पनगरी गांव के पास एक कार और एक सरकारी बस के बीच हुई टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये थे. पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात सिन्नार-शिरडी राज्य राजमार्ग पर हुई थी. पुलिस के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस शिरडी से मुंबई जा रही थी जबकि कार जिले में सिन्नार से कोपरगांव की ओर जा रही थी.
Source : News Nation Bureau