logo-image

यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस मेंस 2017 का रिजल्ट, अब होगा साक्षात्कार

यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस मेंस 2017 का रिजल्ट, 2029 अभ्यर्थी सफल

Updated on: 08 Sep 2019, 06:30 AM

highlights

  • UPPSC ने जारी किया पीसीएस 2017 का रिजल्ट.
  • चुने हुए उम्मीदवारों को 16 सितंबर से साक्षात्कार में शामिल होना होगा. 
  • 676 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा.

इलाहाबाद:

UPPSC 2017 Result Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी कि Uttar Pradesh Public Service Commission ने पीसीएस 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीसीएस मेंस की परीक्षा में 2029 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. पीसीएस संवर्ग के 676 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.

आज जारी हुए इन परिणामों में 676 पदों के लिए 2029 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। बता दें इन चुने हुए उम्मीदवारों को 16 सितंबर से साक्षात्कार में शामिल होना होगा।

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोक दी : योगी
बता दें, पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा पिछले साल जून-जुलाई में आयोजित की गई थी। लेकिन पीसीएस के 676 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट लगभग एक साल बाद आया है।
रिजल्ट में देरी की वजह से इस परीक्षा का परिणाम घोषित करना आयोग की प्राथमिकता में था। यही वजह थी कि आयोग इसी माह सितंबर में पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में लगा हुआ था।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश BJP नेता सहित 3 की हत्या में 8 को उम्रकैद

बता दें, अक्तूबर में पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा भी प्रस्तावित है, जिसकी वजह से आयोग इस परीक्षा से पहले ही 2017 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर देना चाहता था ताकि परीक्षाओं का क्रम न बिगड़े और आगामी परीक्षाओं के सत्र को नियमित किया जा सके।