/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/12/11-SNmedical.jpg)
आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के एक सीनियर डॉक्टर पर लगा है बेहद ही संगीन इल्जाम लगा है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक इस डॉक्टर को अपने जूनियर से एक मरीज को मार डालने के लिए कहते सुना गया है। शिकायतकर्ता ने वायरल हो रहे ऑडियो टेप का हवाला दिया है। जिसमें सीनियर डॉक्टर अपने जूनियर से कह रहा है, 'मरने के लिए एडमिट कर लो, मार डालो उसे, एडमिट जरूर कर लो और ब्लड लिख दो, अपने आप भाग जाएगा।
पूरे मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार डॉक्टर पर आरोप है कि 7 अक्टूबर को एसएन मेडिकल कॉलेज में आरोपी डॉक्टर के जूनियर ने टीबी के एक मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया था।
मरीज की हालत बहुत खराब थी, उसके पेट में अल्सर था और लगातार खून बह रहा था। जब मरीज के पिता ने सीनियर डॉक्टर को फोन मिलाया। तो डॉक्टर ने अपने जूनियर से फोन पर कहा, 'मरने के लिए एडमिट कर लो।'
फोन पर हुई बातचीत का हिस्सा
डॉ. अभिषेक- गुड इवनिंग सर
डॉ. श्वेतांक- कौन है ये @#$%^&* रात में फोन करके बोल रहा है कि तुम एडमिट नहीं कर रहे हो
डॉ. अभिषेक- हां सर, एक था पेप्टिक ब्लीडिंग अल्सर लिख के आया है
डॉ. श्वेतांक- एडमिट कर लो ना
डॉ. अभिषेक- ठीक है सर एडमिट कर लेंगे, हमने एक बार मडिसिन में भेजा था इसको बस
डॉ. श्वेतांक- एडमिट कर लो ना, एडमिट कर ले, ब्लड लिख दे। मेडिसिन में करो या सर्जरी में करा दो, कहीं पर करा दो। पता नहीं कहां से कौन फोन कर रहा है। मरने के लिए भी एडमिट कर लो, मार डालो उसे। एडमिट जरूर कर लो और ब्लड लिख दो, अपने आप भाग जाएगा।
मरीज 18 साल का एक लड़का था। जो अस्पताल में एडमिट होने के कुछ घंटों बाद मर गया। कथित तौर पर दोनों डॉक्टरों के बीच हुई ये बातचीत इस युवक के पिता के फोन में रिकॉर्ड हो गई थी।
Source : News Nation Bureau