राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार दोपहर बनारस पहुंची. वहां पहुंचकर उन्होंने संत रविदास के प्रकाशोत्सव पर सीर गोवर्धनपुर में स्थित मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान प्रियंका गांधी आयोजित समारोह में शामिल होंगी. शनिवार को पुलिस प्रशासन ने प्रियंका के आगमन के बाबत मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. देर शाम को कांग्रेस नेताओं ने भी मंदिर प्रबंधन से मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी ली. प्रियंका दोपहर 12:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची, यहां से वह सीधे सीर के लिए रवाना हो गईं. इसी बीच प्रियंका गांधी लंगर भी छकेंगी.
Source : News State