/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/27/aligarhplanecrash-68.jpg)
Aligarh Plane Crash: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चार्टर कंपनी का प्राइवेट प्लैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मंगलवार को धनीपुर हवाई पट्टी (Dhanipur Airstrip) पर यह हादसा हुआ है. इस प्लेन में 6 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में उलझकर विमान जमीन पर क्रैश हो गया (Plane Crash).
यह भी पढ़ें- कोचिंग जाते वक्त छात्रा का पीछा करता था मनचला, लड़की ने ही पकड़ कर धुन दिया, VIDEO वायरल
विमान को यहां मेंटीनेंस के लिए लाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह प्लेन जब लैंड करने वाला था उसी वक्त वह 33 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. हाईटेंशन लाइन की चपेट में आते ही प्लेन में आग लग गई. प्लेन के यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. इस प्राइवेट प्लेन में 2 पायलट समेत 6 यात्री थे.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी बोलीं, 'मेरी और मेरे बच्चों की हो सकती है हत्या'
विमान क्रैश होते ही स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके से हटा दिया. बताया जा रहा है कि प्लेन में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है. उन्हें अस्पताल में भेज दिया गया है. हवाई जहाज में लगी आग को मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो