उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडियन एयरफोर्स के एक अफसर ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर अरविन्द सिन्हा(44) ने डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या. अफसर ने एयरफोर्स कालोनी में मिले सरकारी आवास में की खुदकुशी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारी ने पैर में बंदूक फंसाकर गर्दन में गोली मारी है. अरविन्द सिन्हा सेंट्रल एयर कमान के पीआरओ थे. खबर मिलते ही धूमनगंज पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ें-देवबंद में पकड़े गए दोनों आतंकियों से पूछताछ में यूपी ATS को मिले कई बड़े सुराग, कुभ मेले की भी की गई थी रेकी
वहीं अभी तक खुदकुशी की वजह साफ़ नहीं हई है. पारिवारिक वजहों से खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. पुलिस टीम को जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अरविन्द सिन्हा बिहार के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
Source : News Nation Bureau