उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत और 8 घायल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,  10 की मौत और 8 घायल

उत्तर प्रदेश में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

Advertisment

वाहन प्रतापगढ़ के चौहरजन देवी मंदिर जा रहा था, जिसमें जौनपुर जिले के 18 लोग सवार थे। एक जिला अधिकारी ने बताया कि छह घायलों की हालत नाजुक है। घायलों कोे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राकेश सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले के दौलतिया गांव से दर्शन करने के लिए प्रतापगढ़ के चौहरजन धाम आ रहे लोगों से भरे एक टेम्पो की वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगतपुर मोड़ के पास ट्रक से टक्कर हो गई।

घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने भी दुख व्यक्त किया है। इसके अलावा सीएम ऑफिस से घोषणा की गई है कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। 

और पढ़ें: राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन, SC/ST कानून पर SC में पुनर्विचार याचिका दायर करे सरकार

Source : IANS

CM Yogi Road Accident Up government uttarpradesh
Advertisment