अखिलेश पर इशारों-इशारों में फिर बोले शिवपाल, कहा- 'बड़े लोगों ने कराया लाठीचार्ज, 11 मार्च के बाद पता चलेगा कि साजिश के पीछ कौन था'

कांग्रेस से समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर शिवपाल ने कहा, जहां से कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में हैं, मैं वहां नहीं जाना चाहता। अगर नेताजी चाहेंगे तो जाउंगा।'

कांग्रेस से समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर शिवपाल ने कहा, जहां से कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में हैं, मैं वहां नहीं जाना चाहता। अगर नेताजी चाहेंगे तो जाउंगा।'

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अखिलेश पर इशारों-इशारों में फिर बोले शिवपाल, कहा- 'बड़े लोगों ने कराया लाठीचार्ज, 11 मार्च के बाद पता चलेगा कि साजिश के पीछ कौन था'

फोटो- ANI

इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। शिवपाल ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के दौरान उनके विधानसभा सीट जसवंतनगर में लाठी चार्ज कुछ बड़े लोगों के इशारे पर हुआ।

Advertisment

न्यूज एजेंसी ANI से शिवपाल ने कहा, 'कुछ बड़े लोगों के इशारे पर डीएम-एसएसपी ने शांतपूर्ण पोलिंग में लाठी चार्ज करवाया। 11 मार्च के बाद पता चल जाएगा कि इस साजिश के पीछे कौन था।'

चुनाव के दौरान अपने काफिले पर पथराव को लेकर शिवपाल ने कहा, 'मैंने हमेशा जसवंतनगर से जीत हासिल की है। वहां, बीजेपी उम्मीदवार से जुड़े कुछ लोगों ने गैरकानूनी हड़कतें कीं। मुझे हराने के लिए उन्होंने मेरे काफिल पर पत्थरबाजी की।'

हाल में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर शिवपाल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि नेताजी का सम्मान हमेशा रहे। मैं नेताजी के साथ हूं। उनका जो आदेश होगा वो ठीक है।'

शिवपाल ने हालांकि अपने रुख में थोड़ी नरमी भी दिखाई। एक सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा, 'एसपी की टिकट से चुनाव लड़ रहा हूं तो फिर एसपी में ही हूं। 11 मार्च के बाद अगर अपमान, उपेक्षा न हो तो फिर हैं साथ में।'

यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश और शिवपाल ने एक दूसरे पर निशाना साधा हो। तीसरे चरण के चुनाव से पहले अखिलेश ने भी इशारों-इशारों में चाचा शिवपाल पर निशाना साधा था। इटावा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जिन्होंने नेताजी और मेरे बीच खाई पैदा की है, इटावा के लोग उसे सबक सिखाने का काम करेंगे।'

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए प्रचार खत्म, राहुल, अखिलेश, अमित शाह, मायावती ने दिखाया दम

कांग्रेस से समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर शिवपाल ने कहा, जहां से कांग्रेस उम्मीदवार मैदान में हैं, मैं वहां नहीं जाना चाहता। अगर नेताजी चाहेंगे तो जाउंगा। एसपी के लिए कैंपेन करूंगा। मैंने अभी आगे के बारे में और कुछ नहीं सोचा है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अखिलेश और शिवपाल के बीच मनमुटाव खुल कर सामने आया था जब पार्टी पर कब्जे के लिए पार्टी में दो अलग-अलग धरे तैयार हो गए थे।

इन सबके बीच एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी (एसपी) कोटे से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने दावा किया कि पिछले दिनों एसपी में हुआ पारिवारिक संघर्ष 'रचा हुआ ड्रामा' था, जिसकी स्क्रिप्ट नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने तैयार की थी। एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा, 'मुलायम सिंह और अखिलेश यादव एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।'

HIGHLIGHTS

  • मुलायम ने कहा, 'हमेशा नेताजी के साथ, अगर 11 मार्च के बाद अपमान, उपेक्षा न हो तो पार्टी के साथ'
  • पत्थरबाजी के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- अभी भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Samajwadi Party uttar pradesh election
      
Advertisment