पुलिस निगरानी में रह रहा था अपराधी जिला बदर, एसपी ने दरोगा को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस अधीक्षक सुनीति की बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल , सूचना मिली थी कि अपराधी जिला बदल पुलिस संरक्षण में निवास कर रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी पुलिस

यूपी पुलिस( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस अधीक्षक सुनीति की बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल , सूचना मिली थी कि अपराधी जिला बदल पुलिस संरक्षण में निवास कर रहा है. एसपी ने डिडौली कोतवाल अजय कुमार सिंह और दरोगा पप्पू जादौन को निलंबित कर दिया है. दोनों पर जिला बदर को संरक्षण देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि बदर अजय और पप्पू की मदद से अपने गांव वाले घर में रह रहा था. अपराधी बदर के लोकेशन को लेकर कोतवाल और दरोगा उच्चाधिकारियों को  भ्रमित रहे थे. दोनों पर अपराधी से सांठगांठ और मिलीभगत का आरोप लगाया गया है. 

Advertisment

पुलिस का संरक्षण मिलने के बाद आरोपी 
जिला बदर ने प्रधानी का चुनाव लड़ा और जीतने के बाद गांव में खुले आम घूम रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद अपराधी जिला बदर को गिरफ्तार किया गया.

Source : News Nation Bureau

उत्तर प्रदेश अपराधी जिला बदर Criminal Jila Badar अमरोहा यूपी पुलिस Uttar Pradesh up-police Amroha
      
Advertisment