यूपी में कल होने वाली पुलिस-सिपाही भर्ती परीक्षा कैंसिल, जानें अगली तारीख

नागरिकता संशोधन कानून (CAA)को लेकर हो रहे हिंसक विरोध- प्रदर्शन को देखते हुए कल यानी शुक्रवार को होनेवाली पुलिस-सिपाही भर्ती परीक्षा रोक दी गई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
यूपी में कल होने वाली पुलिस-सिपाही भर्ती परीक्षा कैंसिल, जानें अगली तारीख

पुलिस-सिपाही भर्ती परीक्षा कैंसिल( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA)को लेकर हो रहे हिंसक विरोध- प्रदर्शन को देखते हुए कल यानी शुक्रवार को होनेवाली पुलिस-सिपाही भर्ती परीक्षा रोक दी गई है. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को अभिलेख समीक्षा और फिजिकल टेस्ट परीक्षा होनी थी. जिसे कैंसिल कर दिया गया है. 

Advertisment

पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कल होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 4 जनवरी को होगा. पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देने के लिए 4 जनवरी को अब सेंटर पर जाना होगा.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए उग्र प्रदर्शन के करीब एक हफ्ते बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. कल यानी 27 दिसंबर को शुक्रवार है.जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर शासन ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है. कई जगहों पर इंटरनेट सेवा रद्द कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में भी आज रात 10 से कल रात 10 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं, ये है वजह

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के संबंध में राज्य भर में 327 प्राथमिकी दर्ज की गईं. 1113 को गिरफ्तार और 5558 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेशभर में हिंसा में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है, 228 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हैं. 61 पुलिस कर्मी उपद्रवियों की गोली से घायल हुए हैं.

और पढ़ें:उत्तर प्रदेश: CAA के खिलाफ हिंसा प्रदर्शन की होगी SIT जांच, ये होंगे अधिकारी: DGP

एए (CAA) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने एसआईटी (SIT) जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर जिले में एडिशनल एसपी स्तर का अधिकारी एसआईटी प्रमुख होगा. जिन जिलों में एएसपी क्राइम का पद नहीं है तो वहां एएसपी सिटी एसआईटी प्रमुख होंगे. साथ ही डीजीपी ने आगे कहा कि बगैर सबूत के किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी न की जाए.

Source : News Nation Bureau

recruitment exam Uttar Pradesh caa
      
Advertisment