/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/28/15-67-paida_5.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में परमिंदर उर्फ पैदा
पंजाब के पटियाला की नाभा जेल से भागे 6 आंतकवादियों की मदद करने वाले परमिदंर उर्फ पैदा की गिरफ्तारी के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस आईजी (मेरठ रेंज) अजय आंनद ने प्रेस कांफ्रेस कर आज इस मामले की जानकारी दी। गिरफ्तार किये गये परमिंदर के पास से भारी मात्रा में कैश और हथियार मिला है।
अजय आंनद ने अपने पुलिस कर्मियों की तारीफ करते हुए उनके लिए वीरता पुरस्कार के लिए सिफारिश करने की घोषणा की।
आंनद ने परमिंदर की गिरफ्तारी के संबंध में बताते हुए कहा, 'पंजाब जेल से भागने वाले एक आंतकी समेत 6 कैदियों की मदद करने वाले परमिंदर उर्फ पैदा को भारी मात्रा में कैश और हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। हमने काफी प्रयासों के बाद परमिदंर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी, परमिदंर देहरादून भागने की तैयारी था।'
We overpowered him after a lot of effort, he was planning to go to Dehradun: Ajay Anand,(Meerut range IG) on Parminder #punjabjailbreakpic.twitter.com/VODkjyHLeG
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2016
शामली पुलिस की तारीफ करते हुए आईजी मेरठ ने कहा, 'इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाले हमारे पुलिसकर्मी शहजाद अली, दीपांशु त्यागी और रामपाल को 50,00 रूपये का ईनाम देने औऱ वीरता पुरुस्कार के लिए सिफारिश करने की घोषणा करता हूं।'
Our personnel involved in this Shehzad Ali, Deepanshu Tyagi & Rampal,reward announced for them and gallantry award recommendation: Meerut IG
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2016
Have announced Rs 50,000 for Shehzad Ali, Deepanshu Tyagi & Rampal for showing exceptional courage: Ajay Anand,Meerut IG #punjabjailbreak
— ANI UP (@ANINewsUP) November 28, 2016
गौरतलब है कि इस घटना में भागे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गय़ा।