Advertisment

पत्नी के झाड़फूंक के लिए मौलवी के पास गया पति, आरोपी ने धर्मपरिवर्तन करके ठगे सात लाख; गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. मौलवी झाड़फूंक के नाम पर धर्मपरिवर्तन करवाता था. वह लोगों को ठगता भी था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maulvi Arrested

Maulvi Arrested

Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में एक मौलवी को गरिफ्तार किया है. आरोपी झाड़फूंक के बहाने धर्मपरिवर्तन जैसे अपराध को अंजाम देता थी. वेव सिटी पुलिस ने आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान को पकड़ा है. मौलवी पर आरोप है कि उसने पीड़ित से सात लाख रुपये ठग लिए थे. आरोप है कि वह धर्मातंरण के बाद पीड़ित की दूसरी शादी कराने की फिराक में था. पत्नी को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वैसे ही उसने एफआईआर दर्ज करवाई.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: चुनाव में नेताओं को साधे रखना कांग्रेस की बड़ी चुनौती, सैलजा के नाराज होने से दलित वोटों पर हो सकता असर

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वेव सिटी थाने पर 19 सितबंर को एक महिला पहुंची. महिला ने मौलवी अब्दुल रहमान के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिला ने गंभीर आरोप लगाए. पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलवी को धर-दबोचा. 58 साल का मौलवी बुलंदशहर का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह हापुड़ में रह रहा है. 

पत्नी की किडनी है खराब, इसलिए मौलवी से मिला था पति

पुलिस ने मौलवी से पूछताछ की. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह झाड़-फूंक और देसी दवाओं का काम करता है. कुछ महीने पहले पीड़ित श्रीष ओझा उसके पास आया था. वह इंजीनियरिंग फर्म का मालिक है. श्रीष की पत्नी की किडनी खराब है. पत्नी की डायलेसिस हो रही है फिर भी उसे फायदा नहीं हो रहा है. इसी वजह से श्रीष तनाव में रहता था.

मकान बिकवाने की फिराक में था, पत्नी के खिलाफ भड़काता था

मौलवी ने आगे बताया कि झाड़फूंक के नाम पर मैने ओझा से पांच महीने में सात लाख रुपये हड़प लिये थे. अब मैं उसका मकान बिकवाने वाला था. महिला की तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए उसे प्रेरित करता था कि वह धर्म बदल ले और दूसरी शादी कर ले. मैंने श्रीष ओझा को भड़काया कि तुम्हारी पत्नी का चरित्र सही नहीं है, उसे हटा दो. 

ऐसे खुली पूरी सच्चाई

ओझा की पत्नी को पिछले महीने यह सब कुछ मालूम चल गया. पति के मोबाइल में उसने कुछ ऑडियो क्लिप सुन ली थीं. क्लिप में मौलवी दूसरी शादी की बात कर रहा था. महिला ने यह सब सुना तो वह सीधे थाने गई और आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. आखिरकार मौलवी पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi CM: इस दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी, जानें कब और कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह

up-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment