उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में कवि प्रमोद तिवारी और केडी शर्मा की मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के मरहला चौराहे पर सोमवार तड़के हुई ट्रक और कार की टक्कर में प्रख्यात कवि प्रमोद तिवारी और केडी शर्मा की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के मरहला चौराहे पर सोमवार तड़के हुई ट्रक और कार की टक्कर में प्रख्यात कवि प्रमोद तिवारी और केडी शर्मा की मौत हो गई।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में कवि प्रमोद तिवारी और केडी शर्मा की मौत

सड़क हादसे में कवि प्रमोद तिवारी और केडी शर्मा की मौत (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के मरहला चौराहे पर सोमवार हुई ट्रक और कार की टक्कर में प्रख्यात कवि प्रमोद तिवारी और केडी शर्मा की मौत हो गई। दोनों रायबरेली के लालगंज में आयोजित कवि सम्मेलन से होकर कानपुर लौट रहे थे। 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक कानपुर निवासी कवि और व्यंग्यकार (हास्यकार) प्रमोद तिवारी और उन्नाव निवासी हास्य कवि केडी शर्मा हाहाकारी लालगंज रायबरेली में आयोजित कवि सम्मेलन समारोह में शामिल हुए थे।

रविवार रात करीब 1:30 बजे वापसी करते समय कवि प्रमोद अपने साथी कवि केडी शर्मा को घर छोड़ने के लिए कार से उन्नाव आ रहे थे। कार प्रमोद चला रहे थे।

बताते हैं कि सोमवार तड़के 3:30 बजे अचलगंज थाना इलाके में सड़क पार करते समय कानपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों कवियों की मौत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

और पढ़ें: नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ बांग्लादेशी विमान, बंद किया गया हवाई अड्डा

Source : IANS

Uttar Pradesh Road Accident pramod tiwari Poet KD sharma
      
Advertisment