यूपीः प्लास्टिक बैन आज से लागू , फिर भी खुलेआम इस्तेमाल हो रही हैं पॉलिथीन

उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध आज से लागू हो गया है। इसके बावजूद भी प्लास्टिक बैग का प्रयोग सूबे में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध आज से लागू हो गया है। इसके बावजूद भी प्लास्टिक बैग का प्रयोग सूबे में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
यूपीः प्लास्टिक बैन आज से लागू , फिर भी खुलेआम इस्तेमाल हो रही हैं पॉलिथीन

मुरादाबाद में प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते दुकानदार (फोटो-ANI)

उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध आज से लागू हो गया है। इसके बावजूद भी प्लास्टिक बैग का प्रयोग सूबे में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisment

यूपी के मुरादाबाद जिले में दुकानदार लोग प्लास्टिक बैग में सामान को खुलेआम बेच रहे हैं। दुकानदार प्लास्टिक बैग में ग्राहकों को फल, सब्जियां रख कर बेच रहे हैं।

मुरादाबाद नगर निगम के सिटी कमिश्नर अवनीश कुमार ने प्लास्टिक इस्तेमाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हमने शहर में 4 टीमें तैनात की हैं। चारों टीमों को 50 माइक्रोन से कम पतली पॉलिथीन और प्लास्टिक बैग को जब्त करने का निर्देश दिया है। हमने कपड़ों के बैग बनवाए है जिन्हें जागरूकता पैदा करने के लिए लोगों के बीच बांटे जाएंगे।'

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 जुलाई को कहा था कि 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से ट्वीट किया गया 'हमने 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। मैं आह्वान करता हूं कि 15 जुलाई के बाद प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन का इस्तेमाल किसी भी स्तर पर न हो। इसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी होगी।'

सीएम आदित्यनाथ ने प्रदेश में 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से कम पतली पॉलीथिन बैन करने का आदेश दिया है। जिसकी शुरूआत कानपुर से की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगी रोक, तीन बार पकड़े गए तो जाना होगा जेल

Source : News Nation Bureau

News in Hindi polythene bags used in up plastic bag use in moradabad plastic bag ban in uttar pradesh plastic bags ban Plastic Bags CM Yogi Adityanath
Advertisment