Advertisment

उत्तर प्रदेश में हो गया बड़ा सड़क हादसा, दो कारों की आमने-सामने भिड़त के बाद लग गई आग

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा. हादसे में छह लोग घायल हो गए. तीन लोगों की हालत गंभीर है. हादसे में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File

File Photo

Advertisment

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में छह लोग घायल हो गए है. हादसे में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर है. घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है. 

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत बस्ती रोड पर रविवार सुबह पूरनपुर के पास दो कार आमने-सामने से आ रही थीं, जो टकरा गईं. हादसे में पिता-पुत्री सहित छह लोग घायल हो गए. तीन लोगों की हालत गंभीर होने के वजह से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पीलीभीत रेफर कर दिया गया. 

यह खबर भी पढ़िए- अब इन अधिकारी-कर्मचारियों को जबरन रिटायर करेगी मोदी सरकार, चुनावों से पहले केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा

ऐसे हुआ हादसा

पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी निवसी शिवम अपनी बहन योगिता और शिवानी के साथ पूरनपुर जा रहा था. यह लोग कार में थे. दूसरी ओर उत्तराखंड से पीलीभीत जा रहे ओमप्रकाश, रामेश्वर और कल्लू सिंह की कार चांट फिरोजपुर के पास शिवम की कार से टकरा गई. आमने-सामने की भिड़ंत में कार में बैठे सभी छह लोग घायल हो गए. 

यह खबर भी पढ़िए- छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, अभी सुधार लें यह गलती वरना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

हादसे के कारण एक कार में आग लग गई. आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाके में हादसे के कारण लोग घबराए हुए हैं. 

यह खबर भी पढ़िए- अब हौगा पैसा ही पैसा…इस स्कीम से कुछ ही साल में डबल हो जाएगा पैसा, अब जानों यह Scheme

उत्तर प्रदेश के बागपत में हादसा

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लहचौड़ा के पास ट्रक ने कैंटर से उतर रहे कई लोगों को कुचल दिया. तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेज दी है. कैंटर सवार कहां जा रहे थे, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है.

यह खबर भी पढ़िए- मोदी सरकार ने युवाओं के लिए लॉन्च कर दी बड़ी स्कीम, 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ मिलेंगे पैसे

Advertisment
Advertisment
Advertisment