उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो कारों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में छह लोग घायल हो गए है. हादसे में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर है. घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत बस्ती रोड पर रविवार सुबह पूरनपुर के पास दो कार आमने-सामने से आ रही थीं, जो टकरा गईं. हादसे में पिता-पुत्री सहित छह लोग घायल हो गए. तीन लोगों की हालत गंभीर होने के वजह से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पीलीभीत रेफर कर दिया गया.
ऐसे हुआ हादसा
पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी निवसी शिवम अपनी बहन योगिता और शिवानी के साथ पूरनपुर जा रहा था. यह लोग कार में थे. दूसरी ओर उत्तराखंड से पीलीभीत जा रहे ओमप्रकाश, रामेश्वर और कल्लू सिंह की कार चांट फिरोजपुर के पास शिवम की कार से टकरा गई. आमने-सामने की भिड़ंत में कार में बैठे सभी छह लोग घायल हो गए.
कड़ी मशक्कत से बुझाई आग
हादसे के कारण एक कार में आग लग गई. आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाके में हादसे के कारण लोग घबराए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के बागपत में हादसा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लहचौड़ा के पास ट्रक ने कैंटर से उतर रहे कई लोगों को कुचल दिया. तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेज दी है. कैंटर सवार कहां जा रहे थे, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है.