Advertisment

UP Panchayat Polls 2021 Live: उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पंचायत चुनाव

आज यानि कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग की जा रही है. लखनऊ समेत 20 जिलों में वोट डाले जा रहे है. पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनावी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Uttar Pradesh Panchayat Polls 2021

Uttar Pradesh Panchayat Polls 2021( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

यूपी में गांव की सरकार बनाने के लिए दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पीएसी के 57 कंपनी और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती की गई है. लखनऊ, सुल्तानपुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में आज वोटिंग हो रही है. इस चरण के मतदान में 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करीब 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे. इस दौरान प्रदेश में 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है.

  • Apr 19, 2021 18:35 IST

    उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पंचायत चुनाव



  • Apr 19, 2021 10:19 IST

     लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.



  • Apr 19, 2021 09:29 IST

    प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील के बूथ संख्या 73 अ व 74 ब पर मतदान बाधित हुई.  क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बैलेट पेपर में आए 4 ही चुनाव निशान. एक चुनाव निशान न होने से मतदाताओं में नाराजगी. मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं ने रोक दिया मतदान.



  • Apr 19, 2021 09:27 IST

    अमरोहा के बूथ नंबर 24 पर वोट डालने को लेकर पुलिस से हुई नोकझोंक. जनपद के जोया ब्लाक के रायपुर खुर्द गांव में पहले वोट डालने को लेकर पुलिसकर्मियों से बहसबाजी हो गई. मौके पर मौजूद  पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया.



  • Apr 19, 2021 09:26 IST

    जनपद प्रतापगढ़ में 9:00 बजे तक का मतदान  प्रतिशत 9.47%

    1- मानधाता  -12%

    2- आसपुर देवसरा  -7%

     3-सदर  -7. 5%

    4- बाबागंज  -8. 5%

    5- कालाकांकर  -9%

    6- सड़वाचंद्रिका -13. 6%

    7- लक्ष्मणपुर -9. 3%

    8- लालगंज -10%

    9- रामपुर संग्रामगढ़-6%

    10- सांगीपुर -15%

    11-बिहार -8%

    12- गौरा -9. 14%

    13 - मगरौरा-9%

    14- पट्टी -11%

    15- बाबा बेलखरनाथ धाम -10. 41%

    16- शिवगढ़ - 9. 6%

    17 - कुंडा-6%



  • Apr 19, 2021 09:18 IST

    लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.



  • Apr 19, 2021 09:18 IST

    ग्रेटर नोएडा के बिसाहडा गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. लोग मतदान केंद्र संख्या- 23 में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.



  • Apr 19, 2021 09:16 IST

    अमरोहा के असगरीपुर में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.



  • Apr 19, 2021 09:15 IST

    उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वाराणसी के कोइराजपुर के एक मतदान केंद्र के बाहर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.



आईपीएल-2021 Uttar Pradesh uttar-pradesh-panchayat-polls-2021 उत्तर-प्रदेश उत्तर-प्रदेश-पंचायत-चुनाव up-panchayat-elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment