उत्तर प्रदेश : नोएडा से बदमाशों ने किया मासूम का अपहरण

अपहरण की इस घटना के बाद बरौला गांव के लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि भीख मंगवाने का काम करने वाले गिरोह के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है

अपहरण की इस घटना के बाद बरौला गांव के लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि भीख मंगवाने का काम करने वाले गिरोह के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : नोएडा से बदमाशों ने किया मासूम का अपहरण

नोएडा से बदमाशों ने किया मासूम का अपहरण

उत्तर प्रदेश : दिल्ली से सटे नोएडा (NCR) में  दिन प्रतिदिन बच्चों के अपहरण की घटना सामने आ रही है, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में हनुमान मंदिर के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने साढ़े तीन साल के बच्चे को अगवा कर लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक (नगर) श्वेताभ पांडे ने बताया कि बरौला गांव में किराए पर रहने वाले ललन कुमार ने थाना सेक्टर 49 में बीती रात मामला दर्ज कराया कि मंगलवार की शाम उनका साढ़े तीन साल का बेटा रोहन और सात वर्षीय बेटी मौसमी गांव के हनुमान मंदिर में प्रसाद लेने गए थे जब मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां आए.

Advertisment

शिकायत में उन्होंने बताया कि दोनों युवक उनकी बेटी मौसमी के साथ बातचीत करने लगे. इसी बीच वहां रोहन भी आ गया. दोनों ने रोहन को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और वहां से भाग गए.

यह भी पढ़ें- नोएडा : 8 लाख की उगाही कर रहे थे थानेदार और 3 पत्रकार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

अपहरण की इस घटना के बाद बरौला गांव के लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि भीख मंगवाने का काम करने वाले गिरोह के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले भी बरौला गांव से कई बच्चे लापता हो चुके हैं जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं.

Source : PTI

दिल्ली-NCR kidnapped innocent Goons Noida barola village Uttar Pradesh CM Yogi
Advertisment