उत्तर प्रदेश: दीपावली में पूरे प्रदेश को मिलेगी 24 घंटे बिजली

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दीपावली में बजारों की रौनक बरकार रखने के साथ पूरे प्रदेश के हर गांव को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देने देगी.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दीपावली में बजारों की रौनक बरकार रखने के साथ पूरे प्रदेश के हर गांव को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देने देगी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उत्तर प्रदेश: दीपावली में पूरे प्रदेश को मिलेगी 24 घंटे बिजली

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : NS)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दीपावली में बजारों की रौनक बरकार रखने के साथ पूरे प्रदेश के हर गांव को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देने देगी. उप्र पवर कार्पोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए हैं. प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आलोक कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- घर की तलाश हुई खत्म, लखनऊ में अब यहां रहेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा

ब्रेकडाउन जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा गया है, जिससे पूरे प्रदेश के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो. यूपी पावर कार्पोरेशन के जारी शेड्यूल के मुताबिक, दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में बिजली कटौती नहीं होगी. इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर मुद्दे पर सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें : मायावती

गैंग की संख्या अधिक रखने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है. पिछले दिनों बारिश के बाद बिजली की मांग काफी नीचे चली गई थी, लेकिन अब एक बार फिर डिमांड 15 से 16 हजार मेगावाट के बीच पहुंच गई है. अधिकारियों का मानना है कि निर्बाध आपूर्ति के लिए लगभग 19 से 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. यदि मौसम थोड़ा ठंडा रहा तो डिमांड कम होगी.

Source : आईएएनएस

hindi news uttar-pradesh-news latest-news Deepawali
      
Advertisment