लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों में वोटिंग हो रही है. इनमें शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर सीट हैं. इन सीटों सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 23,888,367 है. जिसमें 12,975,125 पुरुष, 10,912,012 महिला और 1230 अन्य मतदाता हैं. चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में है.
Source : News Nation Bureau