उत्तर प्रदेश के आगरा में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहा हैं. फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यापारी के घर को निशाना बनाया. देर रात हथियारों से लैस 4 बदमाश घर के अंदर पहुंचे और लूटपाट करने लगे. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही घर में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो गए.
मृतक की पहचान 68 वर्षीय दिनेश चंद्र सिंघल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घर में बुजुर्ग व्यापारी के अलावा सिर्फ उनकी पत्नी घर में रहती थीं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. इसको व्यापारियों में काफी रोष है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंची. फिलहाल आगे की कार्रवाई में की जा रही है.
Source : News Nation Bureau