2019 के चुनावी महासंग्राम को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं और नेता लगातार एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के टीवी पर दिखने को भी भ्रष्टाचार करार दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि टीवी पर देखने वाला नया तरह का भ्रष्टाचार है. दुनिया में कोई भी घटना हो जाए उनका कार्यक्रम टीवी पर चलता रहेगा.
Source : News Nation Bureau