लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का सियासी पारा बढ़ गया है. चुनावी महासंग्राम में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मैदान में हैं. इसके लिए पीएम मोदी आज वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. मोदी यहां 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इसके एक दिन बाद शुक्रवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस सीट के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से पीएम नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय को हराकर जीत हासिल की थी.
Source : News Nation Bureau