logo-image

उत्तर प्रदेश के प्रभारियों से मिलीं प्रियंका गांधी, बागियों की लिस्ट तैयार करने को कहा

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में समीक्षा बैठक की जा रही है. कांग्रेस की सबसे बुरी हार उत्तर प्रदेश में हुई.

Updated on: 06 Jun 2019, 03:53 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में समीक्षा बैठक की जा रही है. कांग्रेस की सबसे बुरी हार उत्तर प्रदेश में हुई. जिसमें से वह सिर्फ अपनी एक सीट बचा पाई. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सह प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी प्रभारी सचिवों को बुलाया गया था. प्रियंका गांधी ने प्रभारी सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द जिला कमेटियों का पुनर्गठन किया जाए और जिन नेताओं ने पार्टी विरोधी कार्य किए हैं उनके खिलाफ रिपोर्ट तैयार की जाए.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम 23 मई को आया था. जिसमें कांग्रेस सिर्फ 52 सीटें जीत पाई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी को भी नहीं बचा पाए. अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने 55 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड सीट से 4 लाख वोटों से जीत हासिल की थी.