उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मकान में सोमवार को हुए जोरदार विस्फोट में चार लोग जख्मी हो गए जबकि एक महिला समेत पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. एक तर जहां पीड़ित परिवार विस्फोट का कारण रसोई गैस सिलिंडर का फटना बता रहा है. वहां, गांव के लोग बारूद की गंध को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस विस्फोट के कारणों को तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- अमित शाह बोले, 1947 के शरणार्थियों को स्वीकारा तभी प्रधानमंत्री बने मनमोहन सिंह
मामला पारसपुर थानाक्षेत्र के कडरू सिंगहा के पैदामी पुरवा का है. यहां की रहने वाली अकबरी (40) पत्नी सुबराती के घर दोपहर जोरदार विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में तरन्नुम, तबस्सुम, सनम (5) पुत्री सुबराती, इजाद, सब्बा व दानिश घायल हो गए. जबकि एक महिला की मौत हो गई. आननफानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सनम (5) ने दम तोड़ दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि घर में भोजन बनाने के वक्त रसोई गैर सिलिंडर फटने से हादसा हुआ. वहीं, गांव के कुछ लोग घटनास्थल से बारूद के गंध की भी बात करते रहे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: जेएनयू छात्रों और पुलिस में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
धमाके की सूचना मिलने के बाद सीओ जितेंद्र दुबे, एसडीएम ज्ञानचंद गुप्त पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. विस्फोट इतना भयानक था कि मकान की छत और दीवार ढह गई. हादसे के कारण आसपास के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस का इस मामले में कहना है कि विस्फोट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल की छानबीन करने के बाद ही विस्फोट की असली वजह सामने आएगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो